अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार, 60 लीटर शराब जप्त

4/27/2020 6:20:30 PM

लखनादौन (पवन डेहरिया): देश भर में चल रहे कोरोना और लॉक डाउन में इंग्लिश व देसी शराब दुकान जहां-तहां बंद पड़ी हैं। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब भारी मात्रा में बनाकर बेची जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला सिवनी जिले के थाना बंडोल से सामने आया है, जहां ग्राम पोतलपानी, ओरियामाल स्टॉप डेम के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में महुआ की कच्ची अवैध शराब रखे हुए थे, सूचना प्राप्त होने पर थाना बंडोल पुलिस के द्वारा हमराह स्टाफ की दबिश दी गई। जहां आरोपी भगवानी प्रसाद उइके निवासी ग्राम पोतलपानी थाना बंडोल का 15 लीटर वाले चार प्लास्टिक के डिब्बों में कच्ची महुआ शराब रखे हुए मिला। जिसमें कुल 60 लीटर कच्ची शराब होना पाई गई। जिसे पुलिस द्वारा आरोपी से जब्त किया गया, एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।



वहीं इस बीच थाना प्रभारी बंडोल उपनिरीक्षक एम एल राहंगडाले , सउनि सत्येंद्र उपाध्याय , प्रधान आरक्षक मुकेश उपाध्याय , आरक्षक अमर उइके, मतीन खान, राजेश सरेआम, रवि शंकर एवं महिला आरक्षक मालती डेहरिया शामिल रहे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar