छतरपुर में नर्सरी में पेड़ से लटककर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Monday, Sep 15, 2025-11:06 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंज नर्सरी के पेड़ से लटककर 28 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है, कारण अब तक अज्ञात है तो वहीं परिजन कई तरह के आरोप लगा रहे हैं, फिलहाल यह जांच का विषय है और पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक युवक मझोटा निवासी बताया जा रहा है तो वहीं परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने लोन को लेकर घर आकर धमकाया था और यह घटना घट गई, यहां कुछ पैरो में निशान भी मिले हैं, परिजनों ने निष्पक्ष जाँच की मांग की है।

PunjabKesariवहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए राजनगर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच में फिलहाल अब तक कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच और कार्यवाही आगे बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News