मुरैना में युवक ने कट्टे से खुद को मारी गोली, हुई मौत, पत्नी से चल रहा था विवाद
Sunday, Jul 20, 2025-04:44 PM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नूराबाद थाना क्षेत्र के डांग का पुरा गांव में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, युवक का नाम पंजाब सिंह था युवक ने खुद को कट्टे से गोली मारी है और उसकी मौत हो गई। युवक का रविवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, पंजाब सिंह ने पढ़ावली गांव में रहने वाली एक युवती से शादी की थी,शादी के बाद सब कुछ ठीक था।
उसके बाद युवक नौकरी करने के लिए अहमदाबाद चला गया और युवती ग्वालियर में अपने मायके में जाकर रहने लगी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नूराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक के भाई बीरबल का कहना है कि आत्महत्या के पीछे पत्नी के अवैध संबंध की बात सामने आ रही है।