MP: मुरैना के युवक ने CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी, थाने पहुंचकर बोला सबसे बड़ा डॉन बनना है
Wednesday, Feb 12, 2025-10:48 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_46_083183112ddmmmp.jpg)
मुरैना। (गजेंद्र तोमर): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक गांव के युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन पर जान से मारने की धमकी दे दी। उत्तर प्रदेश पुलिस को जब इस धमकी की जानकारी मिली तो एसटीएफ की टीम मुरैना पहुंच गई। मंगलवार देर शाम को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम गांव पहुंची और आरोपी को तलाश किया, लेकिन आरोपी के घर पर ताला हुआ लगा हुआ था। 10 घंटे की तलाशी के बाद युवक को पकड़ लिया गया और उसने पूछताछ में बताया है कि उसे यह फोन नंबर सोशल मीडिया से मिला था।
यह मामला मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले महाराज सिंहपुर गांव का है। यहां रहने वाले 20 साल के युवक ने सोशल मीडिया से उत्तर प्रदेश सरकार के विजिलेंस विभाग का नंबर निकाल लिया और डायल कर इस विभाग के अधिकारी से फोन पर पूछा कि मेरी योगी आदित्यनाथ से बात करा दीजिए तो अधिकारी ने कहा कि आप कौन बोल रहे हैं, तो इस युवक ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को मारना चाहता हूं तो अधिकारियों ने कहा कि आप उन्हें क्यों मारना चाहते हैं तो युवक ने कहा कि मैं उन्हें मार कर डॉन बनना चाहता हूं।
इसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों तक यह खबर पहुंच गई, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एसटीएफ की दो टीम मुरैना भेजी गईं। जानकारी के अनुसार आरोपी को एसटीएफ की टीम तलाश रही थी, इस बीच युवक सिविल लाइन थाने खुद पहुंच गया था, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है।