इंदौर में मटन कारोबारी की मामूली विवाद के बाद पत्थर से सर कुचलकर कर दी गई हत्या
Saturday, Feb 01, 2025-02:43 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां शुक्रवार की रात एक मटन कारोबारी की मामूली विवाद के चलते पत्थरों कुचलकर हत्या कर दी गई है, वहीं हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रोबोट चौराहे पर शुक्रवार रात मटन की दुकान संचालित करने वाले नीलेश की मामूली विवाद के चलते हत्या कर दी गई।
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक नीलेश और आरोपी दीपक का एक सप्ताह पहले मामूली विवाद हो गया था, जिसमें दोनों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसका बदला लेने की नियत से आरोपी दीपक द्वारा शुक्रवार को जब नीलेश मटन की दुकान बंद कर अपने घर रोबोट चौराहे से होता हुआ जा रहा था। तभी आरोपी दीपक ने नीलेश पर हमला कर पत्थरों से सर कुचलकर हत्या कर दी, वहीं पुलिस ने आरोपी दीपक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।