पुजारी ने महिला को सड़क पर पीटा, कई थप्पड़ मारे, लोगो ने किया बीचबचाव, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Wednesday, Oct 15, 2025-04:44 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): रीवा जिले के अमहिया थाना इलाके में एक मंदिर के पुजारी और एक महिला के बीच सड़क पर सनसनीखेज मारपीट का मामला सामने आया है। इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान करीब आधा घंटा सड़क पर संघर्ष चलता रहा, जिसे मौके पर मौजूद भारी भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही।

जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच विवाद की शुरुआत चाय की टपरी लगाने को लेकर हुई थी। मामला देखते ही देखते बढ़ गया और इसके बाद पुजारी ने महिला पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे मामला और चर्चा में आया।

अमहिया थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने और केस दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News