गृह मंत्री की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की वापसी से संबंधित आयोजित की गई समीक्षा बैठक

2/21/2022 7:05:27 PM

रायपुर (शिवम दुबे): गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज उनके निवास ऑफिस में राजनीतिक मामलों की वापसी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल उपस्थित थे। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विधि विभाग से मिली अनुशंसाओं पर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के निर्णय के लिए आयोजित बैठक में कुल 46 प्रकरण समिति के सामने प्रस्तुत किए गए।

इनमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक मानते हुए इन्हें वापस लेने की अनुशंसा की गई है। 13 प्रकरणों को बैठक में अमान्य कर दिया गया। एक प्रकरण को दोबारा विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा समेत पुलिस और विधि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh