इन लोगों से जरा बच के... गाड़ी खड़ी करने पर करते हैं हमला, LIVE वीडियो आया सामने
Monday, Dec 16, 2024-08:19 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर में दुकानदार की सरेआम और खुली गुंडागर्दी सामने आई है जहां दुकान घर के सामने उनकी दुकान से दूर सड़क किनारे युवक को गाड़ी खड़ी करना जानलेवा साबित हो सकता था। यहां हमलावर पिता-पुत्र लोहे की कुल्हाड़ी और लोहे का पाइप लेकर उसे मारने लगे और उसपर हमला कर दिया।
पीड़ित युवा का आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र बेवज़ह गाली-गलौज और मारपीट करने लगे और कुल्हाड़ी से मारने लगे तो मैं भाग खड़ा हुआ वरना कुछ भी हो सकता था, मेरी जान भी जा सकती थी।
●पुलिस अधिकारी बोले…
घटना छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर रोड की है। हालांकि इस मामले पर पुलिस (कोतवाली TI अरविंद कुजूर) से बात की तो उनका कहना था कि मामला हमारे संज्ञान में आया है हमने आरोपी को थाने में बुलवाया है, मामले में जांच करवाते हैं।