कोरोना वायरस के बीच सादगी भरी शादी, रस्में निभाने के साथ सोशल डिस्टेंस का भी रखा ख्याल

4/1/2020 6:40:11 PM

सीहोर(शैलेन्द्र विश्वकर्मा): कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है। इसकी वजह से कई जगह पहले से तय शादियां रद्द कर दी गईं। लेकिन सीहोर जिले में एक परिवार ने लॉकडाउन के नियमों की पालना करते पहले से तय शादी की रस्में निभाई। इस अनोखी शादी में सीमित बारातियों के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। दूल्हे- दुल्हन दोनों ने मुंह पर मास्क लगाकर कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। गुरुद्वारे में बेहद सिंपल तरीके से सारी रस्में निभा कर दुल्हन की विदाई की गई।

दरअसल, सीहोर के दूल्हे मोहित किंगर की शादी इसी नगर की रहने वाली शिवानी बत्रा से उस समय तय हुई थी जब कोरोना ने दस्तक नहीं दी थी। इसी बीच कोरोना की एंट्री हो गई और लॉकडाउन की घोषणा हो गई। इधर मोहित के वृद्ध पिता की तबीयत भी अचानक खराब हो गई और उन्होंने बेटे की शादी की इच्छा जताई। जिसके चलते यह शादी बड़ी ही सादगी के साथ संपन्न हुई। इस शादी की रस्मे नाम मात्र के लिए निभाई गई,लेकिन दूल्हे और दुल्हन ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखा गया। इतना ही नहीं शादी के बाद दूल्हे ने देश वासियों को सोशल डिस्टेंस रखने की नसीहत भी दी। ज्ञानी जी ने भी इस शादी को अनूठा बताया।

meena

This news is Edited By meena