तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को कुचला, मौत; मां का रो-रोकर बुरा हाल, जमकर किया हंगामा
Wednesday, Dec 17, 2025-07:42 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर एक मासूम बच्चे की जान पर बन आया। ग्राम कुसमा में बुधवार को एक अनियंत्रित 108 एंबुलेंस ने घर के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव की सड़क से गुजर रही 108 एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और खेल रहे बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर काफी देर तक हंगामा किया और जाम की स्थिति बना दी। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने एंबुलेंस सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में सीएसपी अरूण सोनी ने बताया कि महाराजपुर क्षेत्र में एक तीन साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी गई है।

