तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 1 की मौत, 3 घायल

Monday, Apr 14, 2025-06:45 PM (IST)

रायसेन (छोटे लाल) : रायसेन जिले के एनएच 45 पांजरा में भोपाल से जबलपुर जा रही कार ने सड़क साइट में खड़े लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें राहुल आदिवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई। बाकी अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिनको उपचार के लिए देवरी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

PunjabKesari

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोपाल की तरफ से बहुत सारी गाड़ियां एक साथ आ रही थी। एक गाड़ी अनियंत्रण होकर बाजू में खड़े हुए लोगों को रौंदते हुए निकल गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए एवं कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती गई। जिसमें कई लोग चपेट में आए। जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए। घायलों को गांव के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।

देवरी पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया कि कब क्या हो गया। देखते ही देखते नेशनल हाईवे 45 जबलपुर जयपुर पर लोगों का जाम लग गया। घायलों में प्रदीप लोधी, शिक्षक घनश्याम लोधी आदि शामिल हैं। मालूम हो कि वाहनों की रफ्तार का कहर जिले में लगातार जारी है। लोगों की राय है कि वाहनों की तेज स्पीड पर ट्रैफिक पुलिस को ब्रेक लगाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News