पेंटिंग में लिखा ‘गुड बाय’… कुछ ही देर बाद छात्रा ने कर लिया सुसाइड

Monday, Dec 01, 2025-01:41 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र के चौधरी पार्क मुसाखेड़ी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ 17 वर्षीय छात्रा राधिका दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, घटना के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। परिवार के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे, इसी दौरान राधिका ने यह कदम उठाया।

घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के चौधरी पार्क, मुसाखेड़ी की है। राधिका ने आत्महत्या से पहले दो पेंटिंग बनाई थीं—एक में पहाड़ों का शांत दृश्य था, जबकि दूसरी पेंटिंग में उसने खुद को गुड बाय करते हुए दर्शाया था। इन पेंटिंग्स को देखकर परिजन और पड़ोसी स्तब्ध हैं। उनका मानना है कि संभवतः छात्रा मानसिक तनाव में थी, जिसके संकेत उसकी पेंटिंग्स में भी नजर आ रहे थे।

PunjabKesariकाम से घर लौटने पर परिजनों ने राधिका को फंदे से लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस अब छात्रा की पढ़ाई, दोस्तों, हाल के व्यवहार और किसी भी संभावित तनाव के कारणों की जांच कर रही है। राधिका का मोबाइल फोन और पेंटिंग्स भी जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं। परिवार व परिचितों से पूछताछ जारी है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजहों का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News