नप गया तहसीलदार का रिश्वतखोर कंप्यूटर ऑपरेटर, किसान से 10 हजार की रिश्वत लेकर गिनते हुए गिरफ्तार
Tuesday, Jan 20, 2026-01:46 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह) : ईओडब्ल्यू की टीम ने तहसील कार्यालय गुढ़ में पदस्थ तहसीलदार के कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी, एक किसान से उसकी बेटी के प्रमाण पत्र के सत्यापन के बदले रिश्वत मांग रहा था।
मामला रीवा जिले की तहसील गुढ़ का है, जहां तहसीलदार के कम्प्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया को ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने आवेदक की बेटी के प्रमाण पत्र के सत्यापन के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

पीड़ित वृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, निवासी ग्राम नर्रहा तहसील गुढ़, पेशे से किसान हैं, जिनकी बेटी के प्रमाण पत्र का सत्यापन अक्टूबर 2024 से लंबित था। बार-बार टालमटोल के बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर ने 10 हजार रुपये की मांग की, जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई। शिकायत के बाद योजना बनाकर आज तहसील कार्यालय गुढ़ में ईओडब्ल्यू टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते ही धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

