शादी से लौट रहे दंपति के साथ दर्दनाक हादसा, पत्नी और 3 साल के बेटे के सामने युवक ने तोड़ा दम

Friday, Jan 24, 2025-08:36 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में बीती शाम एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी वैवाहिक समारोह से वापिस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पत्नी और बच्चे की जान तो बच गई लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर शहर में महलों के पास रहने वाला धर्मेंद्र पुत्र भगवत प्रसाद सेन उम्र 28 वर्ष अपनी 23 वर्षीय पत्नी लवली और 3 वर्षीय पुत्र के साथ साले की सगाई में पड़ोसी जिले टीकमगढ़ के ग्राम फुटेर गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम के वक्त धर्मेंद्र छतरपुर वापिस लौट रहा था। तभी ईशानगर थाना क्षेत्र में ग्राम पिपौरा के पास एक अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया। दुर्घटना में लवली और उसका पुत्र तो बाल-बाल बच गया लेकिन धर्मेंद्र बुरी तरह घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News