युवक के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, गुस्साए लोगों ने लगाई 10 डंपरों में आग

2/28/2019 3:33:27 PM

रायसेन: मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी डंपरों पर लगाम नहीं लग पा रही है। रात मे डंपर मौत बनकर घूम रहे हैं और लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। ताजा मामला रायसेन से सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक की जान ले ली। घटना के गुस्साए लोगों ने एक के बाद एक 10 खाली रेत डंपरों में आग लगा दी। एक दिन पहले ही गांव के लोगों ने प्रशासन को अवैध परिवहन रोकने की चेतावनी दी थी, बावजूद इसके रोक नही लग पाई और हादसा हो गया। वहीं पुलिस ने आग लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


हादसे के बाद लोगों का फूटा गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार,  रवि शंकर पिता सोहन गौड़ अपने पिता को दिगवाडा़ से बकतरा छोड़कर वापस आ रहा था, तभी डंपर ने रवि की बाईक को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर डायल 100 ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दिगबाड़ के पास खड़े रेत के खाली डंपरोें मेंं आग लगाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में 10 डंपर जलकर राख हो गए। इसमें से 8 रायसेन जिले के और 2 सीहोर जिले के थे। आग की खबर लगते ही शाहगंज, बुदनी की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया।



फिलहाल पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ धारा 304 ए भारतीय दंड संहिता एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं आग लगाने वालों पर भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

 

 

suman

This news is suman