गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब, आहत होकर किन्नर ने की आत्महत्या, मुस्लिम गुरु पर गंभीर आरोप
Wednesday, Jan 14, 2026-07:54 PM (IST)
सागर: मध्य प्रदेश के सागर से धर्म परिवर्तन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां धर्म परिवर्तन करने और गौ मांस खाने को लेकर एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद किन्नर समाज के अन्य साथियों ने मोतीनगर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।

सागर जिले के किन्नर रानी ठाकुर ने किन्नर गुरु किरण नायक उर्फ कलीम खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह लगातार किन्नर समाज पर अत्याचार कर रहे हैं। इसी से प्रताड़ित होकर हमारे एक साथी ने टीकमगढ़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
रानी ठाकुर ने बताया कि किन्नर गुरु कलीम खान लगातार हम सब पर धर्म परिवर्तन का दवाब डाल रही है। मुझे अगर कुछ भी होता है तो वो और उसके 4 साथी मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।

रानी ने आगे कहा कि मुझे एक कॉल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई और मेरे पास जो वीडियो आए मुझे लगता है कि जबरन ही मेरे साथी को मार कर टांगा गया हो। मेरा साथी इतना कमजोर नहीं था कि वह आत्महत्या करें क्योंकि हम सभी लोग उसके साथ थे मुझे यह प्रतीत होता है कि जबरन उसे पर धर्मांतरण का दबाव डाला गया होगा और कहीं ना कहीं उसको किसी और व्यक्ति ने मौत के घाट उतारा होगा।

किन्नरों का जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में हिंदू संगठन पहुंचे सागर के मोती नगर थाने और थाना प्रभारी से मामला दर्ज करने की बात कही। हिंदू संगठन का आरोप है कि, हम लोगों के दान के पैसे से यह लोग मस्जिद बनवातें हैं बकरे खरीदते हैं।

