गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब, आहत होकर किन्नर ने की आत्महत्या, मुस्लिम गुरु पर गंभीर आरोप

Wednesday, Jan 14, 2026-07:54 PM (IST)

सागर: मध्य प्रदेश के सागर से धर्म परिवर्तन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां धर्म परिवर्तन करने और गौ मांस खाने को लेकर एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद किन्नर समाज के अन्य साथियों ने मोतीनगर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।

PunjabKesari

सागर जिले के किन्नर रानी ठाकुर ने किन्नर गुरु किरण नायक उर्फ कलीम खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह लगातार किन्नर समाज पर अत्याचार कर रहे हैं। इसी से प्रताड़ित होकर हमारे एक साथी ने टीकमगढ़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

रानी ठाकुर ने बताया कि किन्नर गुरु कलीम खान लगातार हम सब पर धर्म परिवर्तन का दवाब डाल रही है। मुझे अगर कुछ भी होता है तो वो और उसके 4 साथी मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।

PunjabKesari

रानी ने आगे कहा कि मुझे एक कॉल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई और मेरे पास जो वीडियो आए मुझे लगता है कि जबरन ही मेरे साथी को मार कर टांगा गया हो। मेरा साथी इतना कमजोर नहीं था कि वह आत्महत्या करें क्योंकि हम सभी लोग उसके साथ थे मुझे यह प्रतीत होता है कि जबरन उसे पर धर्मांतरण का दबाव डाला गया होगा और कहीं ना कहीं उसको किसी और व्यक्ति ने मौत के घाट उतारा होगा।

PunjabKesari

किन्नरों का जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में हिंदू संगठन पहुंचे सागर के मोती नगर थाने और थाना प्रभारी से मामला दर्ज करने की बात कही। हिंदू संगठन का आरोप है कि, हम लोगों के दान के पैसे से यह लोग मस्जिद बनवातें हैं बकरे खरीदते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News