हैवानियत की हदें पार, नौगांव में दो साल की बच्ची के साथ यौन अत्याचार..पड़ोसी पर लगे आरोप

Thursday, Jun 06, 2024-08:16 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के नौगांव शहर के टीबी अस्पताल में पदस्थ लैब अटेंडेंट स्वास्थ्य कर्मचारी के द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली 2 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की शिकार बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर धारा 376 की विभिन्न धाराओं सहित पास्को में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सोमवार शाम साढ़े सात बजे के लगभग की बताई जा रही है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द हुआ तो पीड़ित बच्ची की मां बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल इलाज के लिए पहुंची। अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर टीम ने उसकी हालात को देखते हुए मामला गंभीर होने पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने बच्ची की मां से कड़ाई से पूछताछ की तो मां ने पुलिस को सब कुछ बता दिया।

PunjabKesari

शहर के भट्ट बंगला के पास गोली भट्ट के मकान में किराए से रहने वाली पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि 3 जून सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग घर पर खाना बना रही थी। बच्ची बाहर खेल रही थी, बगल में किराए से रहने वाला राजा शुक्ला उर्फ हर्षवर्धन आया और बच्ची को गोद में उठाकर अपने कमरे में ले गया, जब काफी देर तक बच्ची नहीं आई और उसके रोने की आवाज आई तो जाकर देखा तो आरोपी राजा शुक्ला उंगली से उसके साथ गलत काम कर रहा था। बच्ची को लेकर घर आ गई, सामाजिक शर्म के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक बच्ची दर्द के चलते रोती रही तो इलाज के लिए मंगलवार को सिविल अस्पताल पहुंची।

अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्ची को देखा और हालत खराब होने पर पूछा तो हमने कुछ नहीं बताया। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस बुला ली। अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की रिपोर्ट पर आरोपी राजा शुक्ला उर्फ हर्षवर्धन पिता स्वामी प्रसाद शुक्ल निवासी जेल चौराहा नौगांव हाल निवास भट्ट का बंगला के पास, गोली भट्ट का किराए के मकान के ऊपर धारा 363, 376(1), 376(एबी) आईपीसी 3/4, 5 एम/6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश में लग गई। बुधवार की देर शाम पुलिस ने आरोपी राजा शुक्ला उर्फ हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है।

●इनका कहना है...

मामले की गंभीरता समझते हुए तुरंत ही एक टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर उसे जेल भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News