बिना OTP शेयर किए खाते से उड़े 1.18 लाख रुपए! हैरान कर देगा ऑनलाइन ठगी का ये मामला

Saturday, Mar 01, 2025-06:25 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची): नीमच में ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बिना ओटीपी के ही खाते से 1 लाख 18 हजार ट्रांसफर हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में सिंगोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। होटल व्यापारी संजय कोठारी के साथ यह ठगी की वारदात हुई। बैंक अधिकारी के नाम से उनके पास कॉल आया और बैंक खाते के संबंध में जानकारी पूछी। कछ ही देर में कोठारी के खाते से 1 लाख 18 हजार कट गए। जब पैसे कटने का मैसेज आया तो धोखाधड़ी होने का पता चला। जांच में यह सामने आया कि शातिर ठग ने इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 18 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। सिंगोली पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इसलिए कर लिया भरोसा

होटल व्यापारी संजय कोठारी ने कुछ ही दिन पहले बैंक क्रेडिड कार्ड की वैधता खत्म होने के बाद बैंक ने उसे नया कार्ड जारी किया था। इसलिए साइबर ठगों को असली बैंक अधिकारी समझकर बैंक खाते की डिटेल्स दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News