बिना मास्क के घूम रहे लोगों को अनोखी सजा, नौतपा में पत्थर शीला पर घंटों बैठकर सिलना पड़ेगा मास्क

5/27/2021 7:12:37 PM

निवाड़ी(कृष्णकांत बिरथरे): मास्क को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। निवाड़ी पुलिस बिना मास्क घूमने वालों को अनोखी सजा दे रही है। सजा भी ऐसी कि अब कभी कोई मास्क के बिना घर से नहीं निकलेगा। बिना मास्क घूमने वालों को नौतपा की इस तपती धूप और गर्मी में पत्थर की शीला पर बैठकर मास्क को अपने हाथों से बनाना होगा। पूरा मामला है निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के रानीगंज तिगैला पुलिस चैक पोस्ट का है जहां बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने बड़ी ही अजीब सजा दी है। बिना मास्क के निकले नौजवान युवकों को पहले धूप में बिठाया फिर उनसे उनके ही हाथों से मास्क को बनवाया।



आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार के निर्देशों के अनुसार जिले की चेक पोस्ट पर आनवशक घूम रहे लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं। इसी को लेकर पृथ्वीपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने आज रानीगंज चेक पोस्ट पर अपनी पुलिस टीम के साथ कुछ अलग अंदाज में बिना मास्क वालों को सीख दी जो महामारी ख़त्म होने के बाद भी इन युवकों को याद रहेगी। नोतपा की तपती दुपहरी और गर्मी में जब धरती और आसमान दोनों ही तप रहे हैं। उस वक्त बिना मास्क के घूम रहे लोगों को बजरी और गरम पत्थर की छोटी सी शिला के ऊपर बैठकर उन्हें सुई धागा और कपड़ा देकर मास्क सिलने का टास्क पुलिस द्वारा दिया गया। घंटों की मेहनत के बाद जब मास्क सिल पाए व पसीना बहने लगा तब जाके इन युवकों को एहसास हुआ कि बिना मास्क के घर से निकलना कितना खतरनाक है।
 

 

 

 

meena

This news is Content Writer meena