युवक सड़क पर सबके सामने प्रेमिका को चाकू से काटता रहा, लोगों का नहीं जागा जमीर, लड़की घुट-घुट मरती रही वो वीडियो बनाते रहे
Tuesday, Nov 11, 2025-09:18 PM (IST)
(बालाघाट): जिला बालाघाट से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो रोंगटे खड़े करने वाली है। दिन के उजाले में एक ऐसा खौफनाक मर्डर हुआ है कि किसी की रूह कांप जाए। दरअसल एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका का कत्ल कर दिया। कत्ल भी ऐसा की जिसने देखा वो हिल गया।
प्रेमी ने खुलेआम सड़क पर प्रेमिका का गला काट डाला। प्रेमिका तड़पती रही लेकिन शायद लोगों की भी मानवता और संवेदना मर चुकी थी, वो बचाने की बजाए वीडियो बनाने में मस्त रहे। इस रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात के बाद सनसनी मच गई।
यह वारदात बैहर के पास आमगांव में हुई है। 23 साल की ऋतु भंडारकर को युवक ने दिनदहाड़े दर्दनाक मौत दे दी। लड़की बस का इंतजार कर रही थी तभी युवक ने चाकू से गला रेत दिया। इस वारदात के समय लोगो की भीड़ भी जमा हो गई लेकिन किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश तक नहीं की और वीडियो बनाने में मशगूल रहे।
लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। लड़क को काटने के बाद युवक खुद भी बेहोश हो गया। युवक का कहना है कि ऋतु उसकी प्रेमिका थी और 5 साल से वो साथ थे, लेकिन उसने धोखा दे दिया। उसे मारने के लिए प्रेमिका ने अपने भाई और दोस्तों के साथ साजिश रची ।
लिहाजा पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन प्रेमिका के परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए। वे आरोपी को फांसी देने की मांग करते रहे। साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की है। लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

