तिघरा डैम में चचेरे भाइयों के साथ पार्टी करने गया युवक नहाने उतरा, फिर बाहर नहीं आया

Saturday, Aug 24, 2024-12:51 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तिघरा जलाशय में पार्टी मनाने गए युवक की तिघरा में डूबकर मौत हो गई है। युवक के साथ उसका दोस्त और चचेरे भाई भी गए थे, उन्होंने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन युवक को बचा नहीं पाए उनके सामने ही युवक पानी के अंदर डूबता चला गया, तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाकर युवक के शव को बाहर निकलवाया पुलिस ने शव निगरानी में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है सनी कुशवाहा गड्ढे वाला मोहल्ला में रहता था।

सनी अपने दोस्त और परिवार के लोगों के साथ गया था तिघरा डैम 

सनी अपने दोस्तों और परिवार के कुछ भाइयों के साथ शुक्रवार को बाइक से पिकनिक मनाने के लिए ग्वालियर के तिघरा डैम में गया था यहां पर नहाने के लिए उतर गया लेकिन सनी कुछ ज्यादा ही गहरे पानी में चला गया और डूब गया सभी ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसको बचा नहीं पाए हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और ग्वालियर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

सूचना पर तत्काल रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी 

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की और अभियान चलाकर युवक के शव को बाहर निकाला गया तिघरा थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma