गरबा में गई युवती को फरदीन खान ने गैरेज में बुलाया, अंदर घुसते ही की गई शर्मनाक हरकत, भीड़ ने जमकर पीटा
Friday, Sep 26, 2025-02:35 PM (IST)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नवरात्रि के दौरान हुए गरबा आयोजन के बीच एक युवती को लेकर एक भयावह घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि सोशल‑मीडिया पर परिचित हुए फरदीन नामक युवक ने युवती को नीलगंगा चौराहे के पास स्थित न्यू उज्जैन मोटर्स के गैरेज पर मिलने के लिये बुलाया। जब युवती गैरेज के अंदर गई, तभी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की।
युवती की तेज चीख‑पुकार सुनकर पास से गुजर रहे लोग इकट्ठा हो गए। तुरंत मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने युवती को आरोपी की पकड़ से मुक्त कराया और मर्यादा भंग करने के आरोप में फरदीन को दबोच लिया। बीच में जमा भीड़ ने गुस्से में आरोपी पर हाथ भी उठा दिया और उसे काफी पीटा गया।
पीड़िता ने थाने में बयान देते हुए बताया कि सोशल‑मीडिया पर दोस्ती के बाद फरदीन ने उसे फोन कर मिलने के लिये कहा था। घटना की शिकायत मिलने पर नीलगंगा पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनन कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना की पुष्टि की है।
हालांकि मामले की और गहराई से जांच जारी है — पुलिस ने आस‑पास के साक्ष्यों और मौके पर मौजूद लोगों के बयानों को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और किसी तरह की दोबारा ऐसी घटनाओं से निपटने के लिये सतर्क रहने की अपील की है।