AAP प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की कृषि मंत्री की शिकायत

11/3/2018 12:06:09 PM

भोपाल: प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बिसेन के उस बयान की चुनाव आयोग से शिकायत की है, जिसमें कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन साड़ी के बदले वोट मांगने की बात कह रहे हैं, आलोक अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'आज चुनाव आयोग से कृषि मंत्री और भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन के द्वारा ३० लाख की साड़ी बाँटने और १०० करोड़ में केंद्रीय कृषि या वन राज्य मंत्री बनने का ठेका लेने के बाबत शिकायत दर्ज करायी। निष्पक्ष चुनाव के लिए इस धन-बल को रोकना ही होगा। सत्तर सालों से ये चल रहा है'।
 

हाल ही में कृषि मंत्री और भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि हम अपने क्षेत्र में 30 लाख कि साड़ियां बांटेंगे फिर देखते हैं की, लोग वोट कैसे नहीं देते हैं, इसके बाद कृषि मंत्री ने यह भी कहा था कि शिवराज को हटाकर वे मुख्यमंत्री तो नही बन सकते लेकिन केन्द्रीय कृषि या वन राज्य मंत्री बनने के लिये प्रयास करेंगे। पहले इसके लिये 100 करोड़ में मोदी से ठेका होगा फिर वो मंत्री बनेंगे।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar