इस वजह से प्रदेश के सवा लाख वकीलों ने अपनाया हड़ताल का रास्ता

9/18/2018 1:50:48 PM

जबलपुरः हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार वकीलों को हड़ताल पर नहीं जाने देने के विरोध में मंगलवार को पूरे राज्य के करीब सवा लाख वकील हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते मप्र हाईकोर्ट जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर के अलावा सभी जिला, तहसील की अदालतों के वकील न्यायिक कार्यों से दूर रहकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

बार कांउसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर एमपी राज्य विधिज्ञ परिषद ने स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया था। उसी स्टीयरिंग कमेटी ने 18 सितंबर को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया है। वहीं जबलपुर  हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार सतीश चन्द्र ने कहा कि 17 सितंबर को पूर्ण न्यायालय की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट की सहमति के बिना प्रतिवाद दिवस मनाया जाता है तो इस पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 

suman

This news is suman