पूर्व CM बघेल के करीबियों पर ACB और EOW की कार्रवाई, 20 से 22 जगह पर की छापेमारी

4/11/2024 1:14:39 PM

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में ACB और EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के छह हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की है। गुरुवार की सुबह अफसरों की टीम ने एक साथ घोटाले से जुड़े लोगों के यहां दबिश दी और जांच शुरू कर दी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित 20 से 22 जगहों पर एक साथ कार्रवाई चल रही है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में ACB-EOW में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी दो कारोबारी न्यू खुर्शीपार निवासी पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के निवास पर ACB की टीम पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंगलों में जांच चल रही है। फाइलों की जांच की जा रही है। एक दर्जन से अधिक अधिकारी बंगले में कार्रवाई कर रहे हैं।

meena

This news is Content Writer meena