भोपाल के बैरसिया में तर्पण के दौरान हादसा: दादा–पोती नदी में डूबे, रेस्क्यू जारी

Sunday, Sep 07, 2025-12:41 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में रविवार सुबह बैरसिया के खजुरिया रामदास गांव में श्राद्ध तर्पण और पिंडदान करने गए दादा–पोती की नदी में डूबने से सनसनी फैल गई। हादसा खजुरिया रामदास और बिरई गांव के बीच बहने वाली बाह नदी में हुआ।

PunjabKesariजानकारी के अनुसार, बाबूलाल साहू (70) और उनकी पोती चिंको साहू (12) नदी में स्नान कर रहे थे, तभी दोनों तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही एसडीएम, टीआई, पुलिस टीम और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। 

रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही है, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News