लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

6/14/2018 1:43:16 PM

टीकमगढ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक उपस्वास्थ्य केंद्र के एक लेखापाल को करीब सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिले के बल्देवगढ़ उपस्वास्थ्य केन्द्र में तैनात लेखापाल केके चतुर्वेदी के घर पर लोकायुक्त सागर की टीम ने गत रात छापा मारा और केके चतुर्वेदी को छह हजार 900 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने देहात थाना ले जाकर आरोपी पर कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अपने विभाग के एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीराम मिश्रा से 13 माह के यात्रा भत्ते का बिल पास कराने के एवज में नौ हजार 900 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। इसमें से श्रीराम ने 3000 रुपए एडवांस दे दिए थे, जिसके बाद अब आरोपी शेष रकम की मांग कर रहा था। पीड़ित श्रीराम ने मामले की शिकायत लोकायुक्त सागर में की, जिसके बाद लोकायुक्त दस्ते ने कार्रवाई करते हुए पूरी योजना के तहत बीती रात आरोपी के घर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी घर से भाग खड़ा हुआ, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

kamal

This news is kamal