हर्बल प्रोडक्ट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

6/14/2022 5:59:20 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो हर्बल प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। पूरे मामले में अब तक क्राइम ब्रांच ने गिरोह के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

दरअसल क्राइम ब्रांच को हर्बल प्रोडक्ट डीलरशिप के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थी। क्राइम ब्रांच को मिली शिकायत के बाद कार्रवाई की गई जिसमें लसूडिया क्षेत्र में एक कॉल सेंटर चलता पाया गया। जहां से ये लोग लोगों को कॉल करके डीलरशिप देने के नाम पर अमाउंट ट्रांसफर कराते थे। पैसा आने के बाद उनसे कांटेक्ट करना बंद कर देते थे। जांच में यह बात सामने आई कि एक दंपति द्वारा यह फ्राड कंपनी अलग-अलग नामों से संचालित की जा रही थी। वही क्राइम ब्रांच द्वारा अब तक दंपत्ति सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें कॉल सेंटर चलाने वाले फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले और फर्जी सिम से कॉल करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग बैंक अकाउंट में इनके द्वारा पैसा ट्रांसफर कराया गया है जिनकी जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें और भी खुलासे अभी होना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News