मॉडल की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर करता था ठगी, पहुंचा जेल

10/2/2018 2:31:36 PM

इंदौर : मॉडल के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपी को स्टेट साइबर क्राइम सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार इंदौर की रहने वाली एक मॉडल ने 18 सितंबर को स्टेट साइबर क्राइम सेल में शिकायत की थी कि कोई फर्जी प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर उसे बदनाम कर रहा है। शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी साइबर क्राइम टीम को युवक के मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के बड़ागांव में मिली। लोकेशन पर पहुंच कर पुलिस ने ऋषभ राठौड़ नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इंदौर लाकर जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मॉडल की सोशल मीडिया प्रोफाइल से फोटो लेता था। लोगों को मॉडल की निर्वस्त्र फोटो और वीडियो दिखाने का लालच देकर पेटीएम के माध्यम से रुपये वसुलता था। अब तक वह 25 से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुका है।

suman

This news is suman