40 लाख की 1500 पेटी बियर के साथ आरोपी गिरफ्तार
Tuesday, Jul 12, 2022-02:26 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): औरंगाबाद से दिल्ली जा रही अवैध शराब के कंटेनर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब्त किया है। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कंटेनर में 40 लाख रुपए मूल्य की 1500 पेटी शराब बरामद की है।
दरअसल, चंदन नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरे कंटेनर को बरामद किया है जिसमें 40 लाख रुपए मूल्य की 1500 बेटी अवैध शराब पुलिस ने बरामद की है।
मौके से पुलिस ने कंटेनर चालक असम खान निवासी रामगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि औरंगाबाद से दिल्ली शराब की डिलीवरी के लिए यह कंटेनर में शराब जा रही थी हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि यह शराब बड़ी मात्रा में इंदौर में खाली होना फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।