10वीं पास ने कई इंग्लिश राइटर्स की किताबें पढ़कर सीखा फ्रॉड...घर में चलाया नकली नोट छापने का धंधा, गिरफ्तार
Saturday, Nov 15, 2025-07:41 PM (IST)
भोपाल : भोपाल पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए यूपी के रहने वाले विवेक यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से घर पर ही नोट छापकर बाजार में चला रहा था। पिपलानी पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 500–500 के 2 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद हुए हैं। वही छापेमारी के दौरान उसके पास से 30 लाख से अधिक के नकली नोट छापने का कच्चा माल प्राप्त हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घर पर पूरी प्रिंटिंग मशीनरी इंस्टॉल कर रखी थी। 10वीं पास आरोपी ने नोट छापने के लिए कई इंग्लिश राइटर्स की किताबें पढ़कर तकनीक सीखी। यूपी का रहने वाला विवेक यादव लंबे समय से प्रिंटिंग का काम कर रहा था।

पुलिस ने मुखबिर और दुकानदारों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ऑनलाइन नोट बनाने का सामान खरीदा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने नकली नोट किन-किन जगहों पर खपाए और उसके नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

