Indore fire incident update: अग्निकांड के आरोपी पर है पुणे में 420 का मुकदमा दर्ज, 2 महीने यरवडा जेल की काटी सजा

5/8/2022 5:04:31 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर अग्निकांड (Indore fire incident) में एक प्रेमी की सनक की वजह से 7 जिंदगियों मौत की खाई में समा गई। साथ ही 9 लोग जीवन और मृत्यु के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं। इस पूरे इंदौर अग्निकांड (Indore fire incident) में गिरफ्तार आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित (Sanjay alias Shubham Dixit) से जब डीसीपी संपत उपाध्याय (DCP Sampath Upadhyay) ने बात की, तो उसने बताया कि आरोपी शादी का दबाव बना रहा था और उसका उद्देश्य अपनी प्रेमिका की गाड़ी को जलाना था। आगे डीसीपी (DCP) ने बताया कि आरोपी शुभम दीक्षित, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है। आरोपी ने 12वीं तक की पढ़ाई झांसी में रहकर की है।

येरवडा जेल में 2 महीने काटी सजा

उसके बाद वह इंजीनियरिंग के लिए भोपाल आ गया था। उसके बाद आरोपी ने दिल्ली में रहकर नौकरी की और वहां से इंदौर आ गया। इंदौर में उसने एडवाइजरी कंपनी (advisory company) में भी काम किया और पुणे में रहने वाले एक शख्स के साथ उसने धोखाधड़ी (fraud) की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुणे पुलिस (pune police) ने उसको इंदौर से 420 धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी थी। वह पुणे की येरवडा जेल (yerwada jail maharastra) में 2 महीने रहकर भी आया है। उसके बाद जमानत रिहा होकर वह इंदौर वापस आ गया और यहां उसकी मुलाकात लड़की से हुई। वहीं मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई और उसका अंजाम इतनी बड़ी घटना के रूप में  सामने आया। जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh