CA का काम करने वाला युवक बना ठग, नकली दस्तावेज बनाकर ठगे 1.5 करोड़ रुपये, कोर्ट ने भेजा जेल

5/6/2022 5:30:19 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। बताया जा रहा है कि फर्जी अकाउंट खोलकर, कंपनी के नकली दस्तावेज बना कर करोड़ों की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया था। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित मेघा प्रॉपर्टी नाम की कंपनी में सीए का काम करने वाले कार्तिक नामक युवक ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

फर्जी कंपनी खोलकर 1.5 करोड़ रुपये ठगे 

बताया जा रहा है कि युवक कंपनी में पिछले कई महीने से काम कर रहा था और हेराफेरी की घटना सामने आने के बाद कंपनी के मालिक द्वारा उसे निकाल दिया गया था और फिर बदमाश ने दूसरे स्थान पर मेघा प्रॉपर्टी नामक एक कंपनी खोली और उसी का अकाउंट भी बना दिया। जिसके चलते दूसरी कंपनी के सारे कस्टमर को लुभावने वायदे करते हुए उनसे 1.5 करोड़ रुपए फर्जी तरीके से बनाए गए मेघा प्रॉपर्टी के अकाउंट में डलवा लिये और प्लॉट लोगों को बेच दिए। 

कोर्ट ने भेजा जेल 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh