पकड़ा गया 2 साल से फरार इनामी बदमाश, पुलिस ने ऐसे दबोचा

12/20/2018 3:33:51 PM

उज्जैन: एसबीआई का मैनेजर बताकर 500 के पुराने नोटों को बदलने के नाम पर, 96 हजार रुपए लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इसहाक पिता अजीज खान पिंजारा निवासी ग्राम संडावता थाना छीपाखेड़ा जिला राजगढ़ को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

ये था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय आरोपी इसहाक खान ने नोटबंदी के समय ग्राम जोड़मा लक्खा के मनोज त्रिवेदी से खुद को एसबीआई में बैंक मैनेजर बताकर 500-500 के पुराने नोट के रूप में 96 हजार रुपए ले लिए थे। नोट बदलने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन बाद में रुपए लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। 



मोबाइल नंबर से पकड़ में आया 
आरोपी की पहचान उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर से हुई। साइबर सेल उज्जैन की सहायता से फरार आरोपी की काल डिटेल को खंगाला गया और उसके मोबाइल से उसकी लोकेशन को ट्रेस किया गया। लोकेशन के आधार पर एसआई एसएम यादव थाना प्रभारी के नेतृत्व में महिदपुर थाने से 2 साल से फरार 5 हजार के इनामी अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

 

 

suman

This news is suman