Video: किसानों के बाद अब कैदियों को कमलनाथ का तोहफा

3/7/2019 4:21:27 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कैदियों में सकारात्मक बदलाव लाने के मकसद से खुली जेल का शुभांरभ किया गया । जिसका उद्घाटन बुधवार को गृह मंत्री बाला बच्चन ने किया। इस जेल में कैदियों को गृहस्थी बसाने और काम पर बाहर जाने की आजादी है। बरसों पुरानी तंग काल कोठरी की जगह दो कमरों का नया घर, जिसमें परिवार के साथ रहने का सुख और इसके साथ ही दिनभर बाहर काम करने की आजादी भी मिलेगी।



इस खुली जेल की शुरुआत सेंट्रल जेल के पास ही की गई है। इसको देवी अहिल्याबाई खुली कॉलोनी नाम दिया गया है। जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि इस कॉलोनी में 8 ब्लॉक बनाए गए हैं। इन ब्लॉक में 9 बंदियों के परिवार के साथ रहने की व्यवस्था की गई है। वे जेल में नौकरी भी कर सकते हैं।



यहां पर रहने वाले कैदियों को भोपाल सेंट्रल जेल प्रबंधन द्वारा एक महीने का राशन और गृहस्थी का सामान दिया है। जेल के उद्घाटन समारोह में गैस राहत मंत्री आरिफ अकील, सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौजूद थे।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR