शादी से इंकार किया तो जेठ बना दरिंदा, घर में घुसकर विधवा पर किया एसिड अटैक!
Saturday, Nov 08, 2025-12:45 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश की ग्वालियर में कंपू थाना क्षेत्र के अवाड़पुरा इलाके से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी से इंकार करने पर एक हैवान जेठ ने अपनी विधवा भाभी पर घर में घुसकर एसिड अटैक कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे ज्यारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मुशीर खान नाम का युवक बोतल में एसिड लेकर महिला के मायके पहुंचा था। आरोपी काफी समय से महिला पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। जब महिला ने साफ तौर पर इंकार किया तो गुस्से में आकर आरोपी ने उसके चेहरे, सीने, हाथ और पैरों पर एसिड फेंक दिया।
घटना के वक्त महिला घर में सब्जी काट रही थी, तभी आरोपी ने हमला कर दिया। झुलसी महिला की चीखें सुनकर परिजन दौड़े और उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पीड़िता की शादी 12 साल पहले मोहल्ले के ही एक युवक से हुई थी, जिसकी 9 महीने पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद वह अपने मायके में रह रही थी। महिला के दो छोटे बच्चे हैं — 10 साल का बेटा और 4 साल की बेटी।
वहीं आरोपी मुशीर खान की पत्नी की भी पहले ही मौत हो चुकी थी और वह विधवा महिला से शादी करना चाहता था। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को देर रात हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं इलाके में इस घटना के बाद से आक्रोश और सनसनी फैल गई है।

