एक्शन मोड मे छवि भारद्वाज, दो दिनों में 34 कर्मचारियों-अधिकारियों पर की कार्यवाही

10/26/2018 11:01:05 AM

जबलपुर: जिले की कलेक्टर छवी भारद्वाज लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं, इस बार निर्वाचन कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्यवाही की है। मतदान दलों के प्रशिक्षण में उपस्थित न रहने वाले 25 अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, और 18 लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया है।

कलेक्टर छवि भारद्वाज के सख्त तेवर से जिले में हड़कंप मच गया है। भारद्वाज ने बुधवार को भी 9 अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित किया था, इसी क्रम में लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी ऐसी ही कार्यवाही देखने को मिली, प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर छवि भारद्वाज ने निर्देश दिए थे, कि सभी को हर हाल में उपस्थित रहना है। लेकिन निर्देशों के बावजूद लापरवाही बरतने के कारण 25 अधिकारियों-कर्मचारियों को आज गुरूवार को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिसको लेकर अब बाकी अफसर व कर्मचारी लाइन पर आ गए हैं। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar