एट्रोसिटी एक्ट को लेकर करणी सेना का महाआंदोलन, सरकार को दी चेतावनी

9/17/2018 4:56:49 PM

उज्जैन : मध्यप्रदेश में आरक्षण औऱ एससी-एसटी एक्ट को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। उज्जैन में करणी सेना और सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग ने एट्रोसिटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में  महाआंदोलन किया। पूरे प्रदेश से दोनों वर्गों के लोग उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में इकट्ठे हुऐ। जहां करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कहा कि सेना चुनाव में भाग नहीं लेगी, लेकिन जो भी पार्टी एससी-एसटी एक्ट में संशोधन और आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने के लिये सहमत होगी, हम उसका समर्थन करेंगे। अगर एक्ट में संसोधन नहीं किया गया तो सरकार में संसोधन कर देंगे।

इससे पहले नानाखेड़ा से आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी तक वाहन रैली निकाली गई. सेना के पदाधिकारियों के मुताबिक रैली में 500 बसें, 5000 कार, सहित हजारों बाइक से लोग रैली में शामिल हुए. इस दौरान करणी सेना व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की तादात में रैली निकालते हुऐ जमकर प्रदर्शन किया। रैली को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सपाक्स सहित अन्य संगठनों का समर्थन भी मिला। वहीं सभा में यह संकल्प भी दिलाया गया कि जातिगत आरक्षण की बात करने वाले किसी भी दल के नेता को गांव में नहीं घुसने देंगे।

 

suman

This news is suman