शमशाबाद में बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त हुआ विभाग, 30 से ज्यादा लोगों से वसूली 5 लाख की राशि

2/26/2022 8:28:44 PM

धर्मेंद्र प्रजापति (शमशाबाद): विदिशा के शमशाबाद नगर में विद्युत विभाग की ओर से बिजली अमले के साथ नगर में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों के मीटर की बारीकी से जांच पड़ताल कर चोरी की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही बिजली की चोरी करते हुए उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

5 लाख का लगाया जुर्माना  

नगर में अभी तक 30 लोगों से अधिक पर विद्युत विभाग ने चोरी का मामला बनाकर 5 लाख से अधिक राशि का जुर्माना लगाया है। वही बिल बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटकर जल्द बिल जमा करने की हिदायत दी गई है। दरअसल विद्युत विभाग लगातार विद्युत चोरी की सूचना मिलने पर गठित दस्ते के साथ मॉनिटरिंग कर रहा है। साथ ही घर घर जाकर मीटर की जांच कर विद्युत चोरी की बारीकी से जांच पड़ताल हो रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News