संपत्ति हथियाने के लिए बुजुर्ग माता-पिता को पागल घोषित करने वालों पर होगी कार्रवाई

8/24/2018 1:52:25 PM

जबलपुर : संपत्ति हथियाने के लिए बुजुर्ग माता-पिता को पागल घोषित करने की फिराक में उन्हें प्रताड़ित करने वाले बेटों के खिलाफ कलेक्टर, एसपी कार्रवाई करेंगे। डीजे चंद्रेश खरे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राधिकरण सचिव शरद भामकर को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एक्ट के तहत दंपती की संपत्ति व सुरक्षा के लिए कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखकर जरूरी कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। प्राधिकरण बुजुर्ग दंपती की समस्या का स्थायी समाधान होने तक मामले की मॉनिटरिंग करेगा।चंदन कॉलोनी गंगानगर निवासी शिवलखन पांडे व उनकी पत्नी सहोदरा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चंद्रेश खरे से गुहार लगाई कि उनके 3 पुत्र अशोक, संतोष व राजकुमार अपनी पत्नी मालती, रीता व पिंकी के साथ उनके घर में रहते हैं। पिछले 5 साल से संपत्ति हड़पने के लिए बेटा-बहू उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उनके साथ मारपीट की जाती है और कई दिनों तक भूखे रखकर जमीन-मकान बंटवारे के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्हें धमकी दी जाती है कि पागल घोषित करा दिया जाएगा। ऐसे में वे चाहते हैं कि बेटे-बहुओं को निकाला जाए, जिससे वे मकान में किराएदार रखकर अपनी गुजर-बसर कर सकें। बुजुर्ग दंपती की आपबीती सुनने के बाद डीजे खरे ने उन्हें समझाया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम के तहत उनके भरण पोषण व संपत्ति की रक्षा करना कलेक्टर व एसपी का दायित्व है। उन्होंने तुरंत उक्त अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का जिम्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर को सौंप दिया। जिन्होंने कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखकर समुचित विधिक कार्रवाई करने के लिए कहा है।

 

suman

This news is suman