MP में नहीं थम रहा कोरोना, एक्टिव केस 15 हजार के पार

3/30/2021 3:51:15 PM

भोपाल: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 23 हजार 249 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। इनमें से 2323 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, मौत का आंकड़ा 4 हजार के करीब है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो इंदौर में 609 और भोपाल में 469 कोरोना के नए केस आए हैं।  

वहीं, जबलपुर में 159 नए केस आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ग्वालियर में 95 और रतलाम में 94 नए केस आए हैं। इसके अलावा 15 जिलों में 20 से अधिक नए केस सामने आए हैं।

कोरोना महामारी को लेकर शिवराज सरकार ने इस बार‘मेरी होली मेरे घर’अभियान को चलाया था। इसके तहत लोगों से घरों में रहकर होली मनाने की अपील मध्य प्रदेश सरकार ने की थी। बावजूद इसके प्रदेश में कई जगहों पर कोरोना गाइडलान का पालन नहीं हो पाया।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma