इंदौर में अजजा मोर्चा ने जलाया अधीर रंजन का पुतला, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की सांसदी बर्खास्त करने की मांग

7/29/2022 6:14:49 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इंदौर में भी अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और सांसद रंजन का पुतला दहन किया गया।

PunjabKesari

अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा इंदौर महानगर के अध्यक्ष राकेश कटारा ने आज बताया कि कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की लोकसभा सदस्यता बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर उन्होंने ज्ञापन दिया है। वही सांसद अधीर रंजन चौधरी का पुतला भी दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।

PunjabKesari

कटारा ने बताया कि अधीर रंजन चौधरी ने देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसको लेकर बीजेपी अधीर रंजन चौधरी का विरोध करती है और चौधरी की लोकसभा सदस्यता बर्खास्त करने को लेकर कलेक्टर कार्यालय स्थित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम ज्ञापन भी दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News