अमानक पॉलीथिन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 22 किलो पॉलिथीन जब्त कर लगाया इतने का जुर्माना

3/6/2022 3:16:27 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): नगर निगम अमले की ओर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अमानक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान निगम प्रशासन ने 22 किलो पॉलिथीन जब्त कर 13500 का जुर्माना वसूला है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता की ओर से महाराज बाड़ा क्षेत्र के चावड़ी बाजार से 9 किलो पॉलिथीन जब्त करते हुए 10 हजार का जुर्माना दुकानदारों से वसूल किया है।

कार्रवाई में 7 किलो पॉलिथीन जब्त 

वहीं ग्वालियर विधानसभा में हजीरा स्थित चूड़ी मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट से 7 किलो पॉलिथीन जब्त कर पंद्रह सौ का जुर्माना वसूल किया गया। निगम की टीम ने पूर्व विधानसभा में सदर बाजार मुरार क्षेत्र की दुकानों से 6 किलो पॉलिथीन जब्त कर दुकानदारों से ₹2000 के जुर्माने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh