एंटी माफिया अभियान के तहत फिर फिर एक्शन में प्रशासन, बीयर बार और सरकारी भूमि पर की गई कार्रवाई

9/27/2021 1:10:59 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में हाल ही में कलेक्टर मनीष सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक ली गई थी जिसमें स्पष्ट रूप से संकेत दिए थे कि अब शहर के भूमाफिया राशन और शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। इसकी के चलते मरीमाता चौराहे पर स्थित सपना बार पर कार्रवाई की गई। अल सुबह से ही यहां नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस का अमला तैनात रहा। अधिकारियों के पहुंचते ही सपना बार और इस से लेकर अन्य निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया।   

दरअसल बीते दिनों शराब ठेकेदारों के बीच गैंगवार की घटना सामने आई थी। इसके अलावा शहर के बीयर बार में जहरीली शराब पीने के कारण कुछ लोगों की मृत्यु हुई थी। इसके बाद लगातार इंदौर पुलिस प्रशासन पर दबाव आ रहा था। यही वजह है कि सोमवार को सपना बार पर यह कारवाई की गई, और उसके अवैध हिस्से को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया। आपको बता दें पिछले दिनों जहा प्रशासन ने 1 हजार करोड़ की भूमि भूमाफियाओं से मुक्त कराई थी। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उसी के तहत प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari