पत्रकार भवन पर प्रशासन की कार्रवाई, 50 साल पुरानी बिल्डिंग गिराई

12/9/2019 3:38:38 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल में मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन पर नगर निगम ने कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई करने से कुछ समय पहले कलेक्टर और कमिश्नर पत्रकार भवन पहुंचे और निरिक्षण करके लौटने के बाद भवन तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि भवन का निर्माण 1969 में हुआ था और यह बुरी तरह से जर्जर हो चुका था।



इस मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कोर्ट ने पत्रकार समितियों की अपील खारिज कर दी थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। भवन बहुत जर्जर हो गया था। अब पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त नया भवन बनाया जाएगा।



बता दें कि जिला प्रशासन के अफसरों ने शनिवार को ही श्रमजीवी पत्रकार संघ के ऑफिस को सील कर दिया था। प्रशासन ने हाईकोर्ट में लीज को लेकर दायर की गई श्रमजीवी पत्रकार संघ की रिव्यू याचिका खारिज होना बताया।

meena

This news is Edited By meena