EVM में लापरवाही को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7 कर्मचारी सस्पेंड

12/4/2018 3:35:30 PM

भोपाल: प्रदेश में मतदान के बाद से ईवीएम को लेकर बवाल मचा हुआ है। भोपाल में स्ट्रांग रूम की एलईडी का बंद होना, सागर में 48 घंटे की देरी से ईवीएम पहुंचने जैसी घटनाओं के बाद प्रशासन अब सख्त रवैया अपना रहा है। इसी बीच ईवीएम रखरखाव और सुरक्षा में लापरवाही को लेकर सात कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा 10 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं सागर के स्ट्रांग रूम में पांच और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश में अब तक की कार्रवाई...
अनूपपूर के मौहरी में ईवीएम बटन और मतदाताओं के आंकड़ों में अंतर पाए जाने के बाद वहां पर एक दिसंबर को दोबारा मतदान करवाया गया था। इस घटना के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने 28 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्र 180 मौहरी में मतदान दल के 4 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा ईवीएम को लेकर होटल में ठहरने के आरोप में शुजालपुर के सेक्टर अधिकारी सोहनलाल सहित दो कर्मचारियों को निलंबित किया था। वहीं सागर के खुरई विधानसभा में ईवीएम मशीन के 48 घंटे की देरी से पहुंचने पर नायाब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar