स्कूल में दाखिला लेने गई आदिवासी छात्रा से वसूला प्रवेश शुल्क

7/24/2018 12:14:52 PM

छतरपुर : स्थानीय स्कूल में कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली आदिवासी छात्रा से प्रवेश शुल्क के रूप में 670 रुपए की वसूली की गई है। इसकी कोई पक्की रसीद भी नहीं दी गई है।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसने स्थानीय स्कूल में कक्षा 9वीं में प्रवेश लिया है जिसके लिए 9 जुलाई को उससे स्कूल के एक शिक्षक ने प्रवेश शुल्क के रूप में 670 रुपए लेकर एक सादे कागज पर कच्ची पावती बनाकर थमा दी। अभी तक उसे स्कूल से किताबें नहीं मिली हैं जिससे उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

वहीं, आदिवासी होने के बावजूद छात्रा से कच्ची रसीद के जरिए 670 रुपए की अवैध वसूली से उसको मानसिक पीड़ा भी हुई है। इस संबंध में उसने वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन करते हुए राशि की पक्की रसीद दिलाने या फिर प्रवेश शुल्क वापिस कराने समेत पाठ्यक्रम की पुस्तकें शीघ्र दिलाने की मांग की है।

Prashar

This news is Prashar