MP में 15 जून से एडमिशन शुरू लेकिन नहीं खुलेंगे स्कूल, mp.mygov.in बेवसाइट पर मांगे ऑनलाइन सुझाव

6/2/2021 10:06:42 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफतार भले ही थम गई है लेकिन बच्चों को लेकर शिवराज सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। इसी के मद्देनजर जून में स्कूल खुलने के फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 15 जून से स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, लेकिन स्कूल नहीं खोले जाएंगे। बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं। स्थिति सामान्य होने पर ही यह संभव होगा।

दरअसलस बुधवार को ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद फैसला लिया गया कि  मंत्री समूह सप्ताह में एक बार बैठक कर कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा। यदि संक्रमण काबू में रहता है तो ही फिर से स्कूल खोलने को लेकर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने स्कूल खोलने के लिए ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। इसके लिए बाकायदा स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर (mp.mygov.in) लिंक 2 जून से खोल दिया गया है। इस पर आमजन के साथ-साथ अभिभावकों प्राचार्यों, शिक्षा संस्थानों, विद्यार्थियों से 30 जून तक सुझाव मांगे हैं। इनके आधार पर ही स्कूल खोलने या बंद रखने पर विचार किया जाएगा।

meena

This news is Content Writer meena