नरसिंहपुर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 2 अधिकारियों का साहसिक काम

3/23/2020 1:04:34 PM

नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): कोरोना वायरस के प्रकोप से जिले के लोगों को बचाने प्रशासन की मुस्तैदी पहरेदारी विपरीत हालातों से निपटने की मिसाल बन रही है एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च के लिए देश भर में जनता कर्फ्यू  की अपील की गई। वहीं सात जिलों की सीमाओं से घिरे मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले को कोरोना के प्रकोप से दूर रखने कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी गुरूकरण सिंह ने कमान संभालते हुए आम लोगों को घरों में सुरक्षित कर 14 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है।

PunjabKesari

वहीं दिन-रात का भेद भूलकर दोनों अधिकारी लगातार बैठकें लेकर स्वास्थ्य, सुरक्षा की व्यवस्थाओं की न सिर्फ रणनीति बना रहे हैं, बल्कि खुद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं। पिछले तीन दिन से जारी इस मैराथन की तैयारी का महत्त्वपूर्ण और प्रेरक पक्ष ये है। इस अवधि में दोनों मुखिया और उनकी टीम महज तीन घंटे से भी कम नींद ले पाई है। ये स्थिति आगे भी बरक़रार रह सकती है। इस मामले में कलेक्टर कहते हैं कि लॉक डाउन पर जनता का सहयोग ही प्रशासन की ताकत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News