रायगढ़ में अधिवक्ता संघ ने निकाला पैदल मार्च, पुलिस की कार्यप्रणाली पर विरोध जताते हुए एसपी को सौंपा ज्ञापन

2/14/2022 6:59:54 PM

रायगढ़: तहसील कार्यालय में मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं के घर में लगातार दबिश दी जा रही है। जिसके विरोध में सोमवार को अधिवक्ता संघ ने पैदल मार्च किया। अधिवक्ता संघ ने नारेबाजी करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर विरोध जताया और एसपी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ का कहना है कि उनके साथियों पर पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जोकि गलत है। घटना के दिन अधिवक्ताओं की ओर से भी शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष 

अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता। तब तक वे राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रखेंगे। इधर मामले में पुलिस अब तक 3 अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी कर चुकी है। पुलिस ने मारपीट में शामिल अधिवक्ता भुवन साहू, जितेंद्र शर्मा और कोमल साहू को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इधर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए हड़ताल खत्म करने ऐलान किया है। हालांकि प्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने हड़ताल जारी रखी है। संघ सभी राजस्व न्यायालयों में 1-4 की पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News